Big Bharat-Hindi News

रोहिणी आचार्या ने प्रशांत किशोर के बयान पर बोली हमला, कही- अगर इतना कुब्बत है तो चुनावी मैदान में आकर तेजस्वी के जैसा बनकर तो दिखा दे

पटना: रोहिणी आचार्या ने प्रशांत किशोर के बयान पर हमला बोली और बीजेपी नेता मंगल पांडेय को भी घेरा। दरअसल उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के 9वी पास पर पीके के बाद बीजेपी नेता मंगल पांडे ने भी हमला बोला था। जिसके बाद लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने मोर्चा संभाल लिया। रोहिणी ने प्रशांत किशोर को तो यहां तक कह दिया कि अगर इतना कुब्बत है तो चुनावी मैदान में आकर तेजस्वी के जैसा बनकर तो दिखा दे.. किसने रोका है तुम्हें चुनाव लड़ने से…।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

दरअसल राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों जन सुराज यात्रा के दौरान जनसंवाद में उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे लाल व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसा उन्होंने कहा कि लालू जी का लड़का नौवीं पास है और वह उपमुख्यमंत्री हैं, अगर आपका बच्चा नौवीं पास होगा तो क्या उसे चपरासी की भी नौकरी मिलेगी? इसलिए ऐसी व्यवस्था को बदलनी चाहिए।

तेजस्वी के जैसा बनकर तो दिखा दे..

इसके बाद क्या था, रोहिणी आचार्य ने अपने भाई तेजस्वी के समर्थन में मोर्चा खोल दिया उन्होंने
रिट्वीट करते हुए कहा ” अरे पढ़ा-लिखा मूर्ख जाहिल इंसान कभी कॉलेजियम सिस्टम पर बोला तूने जहां एक ही खानदान एक ही जाति विशेष के वर्षों-वर्ष से देश के सर्वोच्च न्यायिक संस्थान पर कब्जा जमाकर बैठे हैं..और जब तेजस्वी जनता के वोट की बदौलत सत्ता में आया है तो तुम लोगों को मिर्ची लग रही है..”

अगर इतना ही इतना कुब्बत है तो चुनावी मैदान में आकर तेजस्वी के जैसा बनकर तो दिखा दे.. किसने रोका है तुम्हें चुनाव लड़ने से…।

दुमका में एक बार फिर युवती को जिंदा जलाया। रिम्स में इलाज के दौरान हुई पीड़िता की मौत। मुख्यमंत्री ने जताया दुख

वही बीजेपी नेता मंगल पांडे पर भी टिप्पणी करते हुए बोली कि मैट्रिक पास कराने के लिए ऐसे बोल रहा है जैसे अपनी बेटी का हाथ देने का प्रस्ताव भेज रहा है.. जनकल्याण से इन्हें न कुछ लेना देना है बेमतलब के मुद्दे को बस तूल देते रहना है.. एक डिग्री धारी बीजेपी का अमंगल पांडे था जिसने पूरे बिहार के अस्पताल को श्मशान बनाकर लोगों की जान को दांव पर लगा रखा था।

अपने ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए बीजेपी पर फिर से हमला बोली। इस बार रिट्वीट करते हुए बोली ” तड़ीपार के भोंदू औलाद के बारे में भी कभी बोल दिया करो पीके जो बीसीसीआई सचिव के पद पर विराजमान होकर देश के प्रधान के परिवारवाद के खत्म करने की मुहिम का ब्रांड एंबेसडर बना हुआ है..।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *