लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव से ED कि पूछताछ पर भड़की रोहिणी आचार्या, बोली ” अगर मेरे पापा को खरोच आया तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा।

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव से ED कि पूछताछ पर भड़की रोहिणी आचार्या, बोली “गर मेरे पापा को खरोच आया तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा।
पटना: बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की मुश्किलें बढ़ गई है । वह आज पटना में ED ऑफिस में मौजूद हैं और उनसे लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ की जा रही है । इन तमाम घटनाक्रमों के बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स हैंडल पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने x पर चेतावनी दी है कि अगर मेरे पापा को खरोच आया तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
दरअसल मीसा भारती के साथ लालू यादव एड ऑफिस पहुंचे। लालू यादव को ED अकेले पूछताछ के लिए ले गए जिस पर मीसा भारती का कहना था पापा के साथ एक आदमी को अंदर जाने दिया जाये लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसको लेकर रोहिणी आचार्य भड़क उठी और ताबड़ तोड़ कई ट्वीट कर दिए।
रोहिणी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ”इनह्यूमन विहेवियर वाई ईडी ऑफीसर्स, सेम ऑन यू एंड योर आका।’ रोहिणी ने कहा, ‘सब को पता है पापा की हालात ,बिना सहारे चल नहीं सकते। फिर भी बिना उनके सहायक के गेट के अंदर घुसा लिया। मीसा दी या उनके एक सहायक को रिक्वेस्ट करने के बाद भी नहीं जाने दिया। प्लीज आप लोग मेरी मदद करें।’
अगर मेरे पापा को खरोच आया तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा mark my words
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 29, 2024
उन्होंने आगे लिखा “सब को मालूम है कि पापा की क्या हालात है। बिना मदद के चल नहीं सकते। फिर भी कितना गिरोगे गीदड़ों..ये गुदड़ी का लाल लालू है। शेर अकेला है कमजोर नहीं है।’
रोहिणी ने लिखा, ‘अगर मेरे पापा को खरोच आई तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा। मेरे पापा को आज कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार गिरगिट के साथ-साथ सीबीआई, ईडी और इनके मालिक होंगे। नीचता की हदें पार, सेम ऑन यू।’