Big Bharat-Hindi News

पटना के खान सर के अलावा कई शिक्षकों पर हुआ FIR , छात्रों को हंगामा और प्रदर्शन के लिए उकसाने का लगा आरोप

पटना: RRB-NTPC की रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट द्वारा हंगामे पर पटना में नया खुलासा हुआ है। अपने अनोखे अंदाज से पढ़ाने को लेकर छात्रों के बीच चर्चित पटना के  खान सर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। उनके  साथ-साथ कुल 6 टीचरों और 16 छात्रों को इस केस में नामजद किया है। इस बाबत  राजधानी के पत्रकार नगर थाना में नामजद केस दर्ज किया गया है। इसकी पुष्टि हो गई है।

बताया जा रहा है आरोप लगे है कि खान सर समेत सभी नामजद टीचरों और अन्य कोचिंग संचालकों ने ही रेलवे अभ्यर्थियों को हंगामा और प्रदर्शन के लिए उकसाया था। सोशल मीडिया पर खान सर के वायरल  वीडियो ने भी आग में घी डालने का काम किया। वीडियो को देख कर छात्र भड़क गए। इस कारण लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब हो गई।

पकडे गए छात्रों के बयान पर केस दर्ज

दरअसल, 24 जनवरी को RRB-NTPC के हुए एग्जाम के रिजल्ट पर सवाल उठाते हुए छात्रों को  पटना में राजेंद्र टर्मिनल से भागते हुए पत्रकार नगर थाना की पुलिस ने देखा था। उसी में 4 छात्रों को पकड़ा था। इसमें गिरिडीह के किशन कुमार, लखीसराय के रोहित कुमार, राजन कुमार और बिक्रम कुमार शामिल हैं।पुलिस ने इन सभी से पूछताछ की।

यह भी पढ़े: छात्रों के हंगामे के बाद रेल मंत्रायलय ने दी चेतावनी, उपद्रव करने वाले छात्रों को रेलवे की नौकरी से कर दिया जाएगा वंचित

खान सर के साथ अन्य शिक्षक नामजद

FIR में दावा किया गया है कि पकड़े गए छात्रों ने ही सभी के नाम लिए। इसमें  खान सर, एस के झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर को नामजद किया गया है। पकड़े गए छात्रों ने ही बहादुरपुर के शिव शक्ति नगर के रहने वाले नरेश, नागेश, विकास, खेसारी, मृत्युंजय, बालेश्वर, पंकज, विशाल, सूरज, भजनू, विकास उर्फ छोटू, मुकेश और पटेल छात्रावास में रहने वाले 3-4 अपने अन्य दोस्तों के बारे में बताया।

कर सकती है जारी गिरफ्तारी का वारंट

इन्हीं कारणों से सभी को नामजद और 300 से 400 के करीब अन्य अज्ञात छात्रों को FIR में आरोपी बनाया गया है। वही बाजार समिति में कोचिंग चलाने वाले अन्य अज्ञात संचालकों पर भी आरोप लगा है। थानेदार मनोरंजन भारती के बयान पर 120B के तहत FIR नंबर 42/2022 दर्ज किया गया है। संभावना है कि केस दर्ज करने के बाद पटना पुलिस खान सर समेत सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से वारंट लेकर गिरफ्तारी की कार्रवाई भी कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *