Big Bharat-Hindi News

Samajwadi Party

Samajwadi Party : अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र यादव पर दर्ज हुआ मुकदमा

उत्तेर प्रदेश : Samajwadi Party अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता एवं पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके छोटे भाई के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में एटा पुलिस ने केस दर्ज किया है।डीएम कार्यालय से प्राप्त गैंग चार्ट में जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव अमृतपुर रघुपुर निवासी पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव गैंग के लीडर है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव हाल पता शहर के मोहल्ला प्रेम नगर निवासी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। अपने निजी लाभ के लिए इन्होने जमीनों पर कब्ज़ा करने का अपराध किया।

आरोप –

  • दोनों सपा नेताओं पर सरकारी व गैरसरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप है।
  • रामेश्वर सिंह यादव ने दलित को कैद कर उस पर जुल्म किये ।
  • दलित की जमीन पर करा लिया।

F.I.R

मुकदमा थाना जैथरा में सपा नेताओं और उनके स्वजन के खिलाफ कस्बा के ही रहने वाले राम खिलाड़ी सिंह का है। राम खिलाडी सिंह की 0.34 हैक्टेयर भमि पर कब्ज़ा करने और कैद करके , डरा धमका कर बैनामा कराया गया है। ऐसी के साथ एसएसीएसटी एक्ट को भी दर्ज कराया गया है । कस्बा कर 0.34 हैक्टेयर भूमि पर कब्ज़ा कर हुआ गेस्ट हाउस का निर्माण।

इन दोनों Samajwadi Party के नेताओं के खिलाफ पहले से ही तीन केस दर्ज है –

  1.  मुअसं-511/21 धारा 447 भादंवि और 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम थाना कोतवाली नगर एटा।
  2. मुअसं- 514/21 धारा 447, 120B भादंवि व 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम थाना कोतवाली नगर एटा ।
  3. मुअसं- 531/21 धारा 447, 504, 506 भादंवि थाना कोतवाली नगर एटा ।

यह भी पढ़े – ज्ञानवापी मस्जिद विवाद : संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया समर्थन तो औवेसी ने उठाया सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *