Big Bharat-Hindi News

समस्तीपुर: कारोबारियों ने पुलिस प्रशासन के काफिले को रोका, आक्रोशोति कारोबारियों ने जमकर की नारेबाजी

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समस्तीपुर में पुलिस के वरीय अधिकारीयों के काफिले को आक्रोशोति कारोबारियों ने घेर लिया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

दरअसल, बीते रात बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों द्वारा एक दिन दिन के अंदर दो जगहों पर लूट कि घटना को अंजाम दिया गया। सबसे पहले अपराधियों द्वारा सिनेमा हॉल मालिक के घर पर लूट कि घटना और महज इसके कुछ ही घंटे बाद दिनदहाड़े एक स्वर्ण करोबारी के दूकान से एक करोड़ की लूट को अंजाम दिया गया।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=hImKmIEIuMA[/embedyt]

इसी सिलसिले में खुद एडीजी स्वर्ण कारोबारियों के परिजनों से मिलने उनके निवास स्थान पर जा रहे थे, तभी उनकी काफिले को आक्रोशित व्यवसायियों द्वारा घेर लिया गया और इनको खदेड़ दिया गया। इस दौरान एडीजी के काफिले में सीआईडी की डीआईजी गरिमा मल्लिक भी शामिल थी।

पटना: गर्लफ्रेंड ने शादी का दबाब बनाया तो बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्त से करवाया रेप, बॉयफ्रेंड ने अपने ही दोस्त को भेजा प्रेमिका का अश्लील वीडियो

बताया जा रहा है कि, आक्रोशित व्यवसायी समस्तीपुर के पटेल गोलम्बर के पास करीब एक घंटे तक एडीजी और सीआईडी की डीआईजी कि काफिले को घेरे रखा। इस दौरान वो लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि, जबतक डीएम और एसपी उनलोगों की बात सुनने नहीं आएंगे, तबतक उनलोगों का विरोध जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *