Big Bharat-Hindi News

समस्तीपुर: अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य के पति को गोलियों से भूना, इलाके में तनाव व्याप्त

समस्तीपुर: रोसड़ा में बैखौफ अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य के पति को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान शिवाजीनगर ओपी क्षेत्र के रहियार दक्षिणी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गीता देवी के पति संतोष पासवान के रूप में हुई है।

Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे

घटना समस्तीपुर के रोसड़ा थाना क्षेत्र के फुल्हट्टा और भिरहा के बीच महिसौर चौर की बतायी जा रही है। पंचायत समिति सदस्य के पति बाइक से शिवाजीनगर अपने घर लौट रहे थे, तभी घात लगाए हथियार बंद अपराधियों उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने काफी गुस्सा है । आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया और कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार और कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है।

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना पहुंचते बीजेपी पर भड़क, कहा देश से बीजेपी का सफाया होगा

घटना की खबर मिलते ही काफी संख्या में मृतक के परिजन और उनके समर्थक मौके पर पहुंचे और शव को घटनास्थल से उठाकर अपने गांव कांकर ले गए। हत्या की सही वजह का अबतक खुलासा नही हो पाया है। हालांकि जानकारी के मुताबिक संतोष पासवान का एक व्यक्ति से पुरानी रंजिश की बात सामने आई है।

आशंका जताई जा रही है उसी शख्स के द्वारा शूटर बुलाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। आक्रोशित लोगों द्वारा आरोपी शख्स के घर को भी घेर लिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है साथ ही इलाके में वयाप्त तनाव पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *