समस्तीपुर: स्कूल जा रही तीन छात्राओं को ट्रक ने कुचला, दो की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। शनिवार को स्कूल जाने के दौरान तीन छात्राओं को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया और एक गड्ढे में पलट गया। इस हादसे में दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक छात्र की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से जख्मी छात्रा का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं मृतकों के घर में चीख पुकार मची है। आक्रोशित लोगों ने वाहन चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
पूरी घटना समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र की है बताया जा रहा है कि बारिश के कारण तीनो छात्राए छटा लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवका टोल जा रहे थीं. विद्यालय जाने से पहले NH 28 सड़क पार कर रहे थीं। उसी दौरान अनियंत्रित मिनी ट्रक ने तीनों स्कूली बच्चियों को कुचल दिया। जिसमे दो छात्राए कि मौके पर ही मौत हो गई वही एक छात्रा को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना से आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर मार्ग को जाम कर दिया और काफी देर तक हंगामा किया। ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया। सुचना मिलने पर मुसरीघरारी ना प्रभारी फैजुल अंसारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के कब्जे में लिए गए ड्राइवर को अपने कब्जे में लिया। मृतक छात्रा चौथी कक्षा में पढ़ती थी। जबकि जख्मी छात्रा सातवीं में पढ़ती थी।