Big Bharat-Hindi News

“जवान” फिल्म में शाहरुख खान के एक डायलाग पर समीर वानखेड़े ने दिया जवाब,

“जवान” फिल्म में शाहरुख खान के एक डायलाग “बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर”…. पर समीर वानखेड़े ने दिया जवाब,

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान कि फिल्म जवान का ट्रेलर कल रिलीज कर दिया गया हैं। ट्रेलर को लोग बहुत पसंद कर रहें हैं। ट्रेलर को जहां लोग बहुत पसंद कर रहें हैं तो वहीं ट्रेलर का एक डॉयलॉग अभी काफी चर्चा में हैं। डॉयलॉग में शाहरुख बोलते हैं “बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर”।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

माना जा रहा हैं कि इस डॉयलॉग से बॉलीवुड किंग शाहरुख ने पूर्व एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े को निशाना साधा हैं। वैसे शाहरुख ने सही में समीर वानखेड़े पर निशाना साधा हैं या नहीं यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा लेकिन अभी के लिए तो निशाना साधने जैसा ही लग रहा हैं।

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ एडवांस बुकिंग के पहले दिन तोड़ेगी रिकॉर्ड, दुनिया भर में पहले दिन 125 करोड़ की कमाई करने का अनुमान

वही इस डॉयलॉग के बाद समीर वानखेड़े ने भी एक ट्वीट किया हैं। समीर वानखेड़े ने ट्वीट करते हुए लिखा हैं “मैंने आग को चाटा है और हर उस पुल की राख में नृत्य किया हैं जिसे मैंने कभी जलाया है। मुझे आपसे कोई डर नहीं है।” समीर वानखेड़े के इस ट्वीट से लग रहा हैं कि उन्होंने शाहरुख खान के जवान के ट्रेलर के डॉयलॉग को सुना हैं और इस ट्वीट से उन्होंने शाहरुख को ही जवाब दिया हैं।

गौरतलब है कि समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के बेटे को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था और उसके बाद शाहरुख के बेटे आर्यन को कोई दिनों तक जेल में रहना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *