Big Bharat-Hindi News

सारण के लाल डॉ अरविंद ने छात्रों और महिलाओं के लिए किया निःशुल्क ईलाज की घोषणा

बिहार के सिवान जिले के लाल डॉ अरविंद कुमार ने एक बार फिर अपने चिकित्सीय कौशल से देश के लोगों की दिल जीत लिया है। हाल ही में एक साक्षात्कार में उन्होंने अपने निजी M. M अस्पताल चेरिटेबल प्राइवेट लिमिटेड क्लीनिक में छात्रों और महिलाओं की निःशुल्क ईलाज की घोषणा किये है ।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

इस घोषणा के तहत  छात्रों और बच्चे की विशेष इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। दिल्ली के सोनिया बिहार, और अरुणा नगर के मजनू के टीला समीप अस्पताल कुछ दिनों से अपने बेहतर ईलाज को लेकर चर्चा में हैं। जहां लाखों लोगों की बेहतर ईलाज न्यूनतम शुल्क में की जा रही है। वर्तमान में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में डॉ अरविंद पदस्थापित हैं। दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों में  सेवा दे चुके है।

सुप्रीम कोर्ट ने BJP नेता विजय शाह का माफीनामा किया ख़ारिज, जाँच के लिए की SIT टीम गठित

हमारे संपादक रवि सिंह ने बात करते हुए कहते हैं कि मैं अपने मातृभूमि की सेवा करना चाहता हूं।और सेवा किसी भी पेशे में रहते हुए की जा सकती है। आस पास के लोगों में डॉ अरविंद चर्चा की विषय बने हुए हैं। और लाखों लोगों के मसीहा चिकित्सकों के लिए उदाहरण बन चुके डॉ अरविंद दिल्ली की स्वास्थ्य अनुभव से भी भली भांति परिचित हैं।

वो बताते है, कि हमारे रहते पैसे की अभाव के किसी की जान नहीं जा सकती, लोगो को बेहतर ईलाज मिले और न्यूनतम शुल्क में दवाईयां मिलेइस लिए हमने जनहित में ऐसा फैसला लिया है।

रिपोर्ट: रवि कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *