सासाराम: पेट्रोल पम्प व्यवसायी की दिनदहाड़े हत्या / प्रशासन ने न्याय का भरोसा दिया

दुखद घटना: सासाराम के कोचस ब्लॉक में स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के मालिक राहुल सिंह की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस के द्वारा इस पर जांच चल रही है कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सूत्रों से मालूम चला है कि सोमवार को 2 अज्ञात अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और राहुल सिंह पर छह गोली ताबरतोड़ फायरिंग कर दी। जिससे राहुल सिंह की मौत हो गयी।
https://twitter.com/Big_Bharat/status/1338721098490245120?s=19
इस घटना पर मृतक के परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित होकर भारी संख्या में सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन किया । बाद में प्रशासन आश्वासन देते हुए बताया कि हम लोग जल्दी उस पर कार्रवाई करते हुए जाँच कर रहे है और जल्द ही अपराधी जेल के अंदर होंगे।