Big Bharat-Hindi News

Up के अम्बेडकरनगर में बाइक सवार युवकों द्वारा दुपट्टा खीचने से से स्कूली छात्रा की मौत, तीन गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश: यूपी के अम्बेडकरनगर से  शर्मनाक वारदात सामने आ रही है।  स्कूल की छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रही छात्रा का दुपट्टा बाइक सवार युवकों ने खींचा। दुपट्टा खीचने से सड़क पर छात्रा गिर गई। तभी पीछे से आई रही बाइक ने छात्रा के सिर को रौंदते हुई चली गई । इस घटना से छात्रा की मौत हो गई।

घटना दिनांक 15.09.2023 समय लगभग 3.30  PM  हीरापुर बाजार रास्ते की है। छात्रा रामराजी इण्टर कॉलेज हीरापुर से पढ़कर घर आ  रही थी। इसी दौरान  रास्ते में दो बाइक सवार युवकों द्वारा एक लड़की से छेड़खानी की गई जिसके उपरान्त छात्रा की साइकिल का संतुलन बिगड़ गया तथा पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल की चपेट में आने से घायल हो गई। जिसको  स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा छात्रा को मृत घोषित कर दिया गया।

CM Nitish Kumar ने पटना के NMCH में प्री-फैब फील्ड अस्पताल का किया उद्घाटन।

मृत छात्रा के परिजनों द्वारा थाना में शिकायत करने के बाद  स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फूटेज व स्थानीय व्यक्तियों की मदद से नामजद तीन अभियुक्तो की शिनाख्त करते हुए गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा प्रकरण के सम्बन्ध में विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच पडताल की जा रहीं है। थाना स्थानीय पर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *