Big Bharat-Hindi News

शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम वालो ने रोका, घंटे भर बाद शाहरुख़ को छोड़ा लेकिन टीम को रोका

शाहरुख खान और उनकी टीम को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम वालो ने रोका, उनके  पास महंगी घड़ियां और उनके कवर थे, जिनकी कीमत 18 लाख रुपये थी। 6.83 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ी।

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से सम्बंधित एक खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक शाहरुख़ खान को  को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम्स वालो ने ने रोक लिया। एयरपोर्ट पर तैनात एयर इंटेलिजेंस यूनिट यानी AIU के सूत्रों ने बताया कि शाहरुख शुक्रवार रात को शारजाह से लौटते समय उनके  पास महंगी घड़ियां और उनके कवर थे, जिनकी कीमत 18 लाख रुपये थी। जिसके कारण शाहरुख़ खान और उनकी टीम को रोक लिया गया। इन घड़ियों के लिए शाहरुख को 6.83 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ी।

हालाँकि कुछ देर के बाद शाहरुख़ खान और उनकी पीए पूजा डडलानी को जाने दिया गया लेकिन बॉडीगार्ड रवि और उनके बांकी टीम के सदस्यों को रोक लिया गया।  शाहरुख खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां T-3 टर्मिनल पर रात करीब 1 बजे रेड चैनल पार करते समय कस्टम ने शाहरुख खान और उनकी टीम को रोका था। उनके बैग की जांच में Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे Spirit ब्रांड की घड़ी, ऐपल सीरीज की घड़ियां मिलीं। साथ ही घड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले थे।

लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जाएंगे सिंगापुर, बेटी रोहिणी आचार्या अपने पापा को किडनी डोनेट करेगी

शाहरुख के  बॉडीगार्ड ने भरी पैनल्टी

मुंबई एयरपोर्ट पर घंटे भर चली कार्रवाई के बाद शाहरुख और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को छोड़  दिया गया, लेकिन शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि और टीम के बाकी सदस्यों को रोक लिया गया। खबर के मुताबिक, शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि ने ही 6 लाख 87 हजार रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकाई। कस्टम डिपार्टमेंट की प्रोसेस शनिवार सुबह तक चली। सुबह करीब 8 बजे प्रोसेस पूरा होने के बाद ही कस्टम अधिकारियों ने रवि को छोड़ा। रिपोर्ट के अनुसार  कस्टम ड्यूटी  की रकम शाहरुख के क्रेडिट कार्ड से ही चुकाई गई है।

शाहरुख़ शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर 2022 में भाग लेने गए थे

बता दे शाहरुख खान 11 नवंबर को UAE के एक्सपो सेंटर के एक इवेंट में  गए  थे। वहां शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर 2022 के 41वें एडिशन में भाग लेने पर उन्हें ग्लोबल आइकॉन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नरेटिव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इस इवेंट में शामिल होने के लिए शाहरुख अपनी टीम को भी प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से लेकर गए थे। इसी प्लेन से वे शुक्रवार की देर रात साढ़े 12 बजे मुंबई लौटे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *