बोकारो स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता 10 मिलियन से अधिक हो उसके लिए 13 घंटे जल में रहकर छठ मैया से की प्रार्थना

बोकारो स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता 10 मिलियन से अधिक हो इसे लेकर बोकारो विकास फॉर्म के अध्यक्ष अनिल सिंह ने छठ पूजा के अवसर पर एडीएम बिल्डिंग के समक्ष 2 टैंक गार्डन के छठ घाट में पूजा अर्चना की। इस दौरान वे करीब 13 घंटा तक जल में ही रहे। इससे पहले वह छठ घाट तक दंडवत पहुंचे और संध्या अर्घ्य दी।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई समाजसेवी उनसे मिलने पहुंचे और समर्थन जताया। इस अवसर पर अनिल सिंह ने कहा कि बोकारो में चहुमुंखी विकास हो बेरोजगारों को नौकरी मिले और पुरे बोकारो में ख़ुशी का माहौल हो इसी के साथ मैंने संकल्प लिया है जब तक बोकारो स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता 10 मिलियन तन नहीं हो जाती है। प्रत्येक छठ के दौरान चाहे वो चैती छठ हो या कार्तिक महीने का छठ पर्व हो मै इसी तरह जल में रहकर छठ माता से कामना करता रहूंगा।














