“अग्निपथ” योजना के विरोध में बिहार में छात्रों का प्रदर्शन, छात्रों ने रेलवे ट्रैक और सड़को पर मचाया बवाल
पटना: भारत के विभिन्न हिस्सों में नई भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में छात्र जगह जगह प्रदर्शन कर रहे है। बिहार में भी इसका असर देखा गया। #IndianArmy में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों ने बक्सर और मुजफ्फरपुर में भारी विरोध प्रदर्शन किये। वही बक्सर में भी उम्मीदवारों ने रेलवे ट्रैक जाम कर प्रदर्शन किया।

वही इस योजना के विरोध में मुजफ्फरपुर में भी सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों ने सड़क जाम कर भारी विरोध किया। इस योजना के विरोध में छात्रों के बड़े वर्ग ने सड़क जाम कर दिया और टायर जला दिए।
#Agnipath_scheme के विरोध में मुजफ्फरपुर में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों का भारी विरोध. (abusive language) pic.twitter.com/KLlyrUbXPx
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) June 15, 2022
क्या है अग्निपथ प्लान
बता दे मंगलवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतीय सेना में ‘अग्निपथ’ नाम की योजना का घोषणा की है, जिसके तहत अल्प अवधि के लिए सेना में नियुक्ति की जायेगी । इस योजना का एलान 14 जून 2022 मंगलार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख ने साझा प्रेस कान्फ्रेंस में किया। इस योजना के तहत चार साल के लिए युवाओं को भर्ती किया जाएगा। 4 साल पूरा होने पर उम्मीदवार नौकरी से रिटायर्ड कर दिए जाएंगे।
रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने अख़बार को बताया, “इस योजना के तहत सरकार पेंशन के साथ ही अन्य भत्तों पर बचत करेगी। अग्निवीरों के लिए वेतन के लुभावने मोटे पैकेज, पूर्व सैनिकों का दर्जा और स्वास्थ्य स्कीम में अंशदान की ज़रूरत नहीं होगी।”