सुप्रीम कोर्ट ने BJP नेता विजय शाह का माफीनामा किया ख़ारिज, जाँच के लिए की SIT टीम गठित

सुप्रीम कोर्ट ने BJP नेता विजय शाह का माफीनामा खारिज कर दिया साथ ही बयान की जाँच के लिए SIT गठन का आदेश दे दिया है। इस टीम में 3 IPS अधिकारी शामिल होंगे जिसमे राज्य के बहार के अधिकारी शामिल होंगे। विशेष जांच समिति 28 मई से पहले अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी।वही इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने MP सरकार को नोटिस जारी कर पूछा अब तक इस मामले में क्या हुआ?
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
बता दे कुछ दिन पहले MP के आदिवासी कल्याण और वन मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरेशी पर विवादित बयान दिया था। इस विवादित बयान के बाद पुरे देश में लोग मंत्री पर FIR और पद से स्तीफे की मांग करने लगे।
जिसके बाद 14 मई को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश पर मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने एफआईआर पर रोक लगाने की मांग की। मगर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी।