Big Bharat-Hindi News

T20 Worldcup2022: जाने T-20 के 8 वे सीजन में इंडियन टीम में चंयनित खिलाड़ियों के नाम और मैच सिडूल

क्रिकेट प्रेमियों के लिए T20 worldcup2022 के  8 वे सीजन का आयोजन होने जा रहा है। 16 अक्तूबर से होने वाले इस मेगा इवेंट में कुल 16 टीम हिस्सा ले रही है। इस मेगा इवेंट का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। आस्ट्रेलिया के पीच पर हमेशा से गेंदबाजों का दम खम देखा गया है। इस बार भी गेंदबाजों की अहम भूमिका रहने वाली है।

T20 worldcup2022 में इंडिया के चार स्टैंडबाई खिलाड़ी

वही इंडिया की बात करे तो T-20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का चयन हो चुका है। कुल 15 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। जिसमे से चार स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में है। स्टैंडबाई खिलाड़ी में मोहमद शमी, श्रेयश अय्यर, रवि विश्नोई और दीपक चाहर है।

बिग भारत ट्वीटर को फॉलो करे

चयनित खिलाड़ियों के नाम

वही 11 मुख्य खिलाड़ियों के नाम रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या , रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, और अर्शदीप सिंह है। पुरे सीजन में रोहित शर्मा कैप्टेन और  केएल राहुल उपकप्तान के रूप में रहेंगे।

Singer Alfaz: रैपर हनी सिंह के दोस्त पंजाबी सिंगर “अल्फाज” पर जानलेवा हमला, हनी सिंह ने पोस्ट कर दी जानकारी

इंडियन टीम का मैच सिडूल

October 23 (Sunday) – Ind vs Pakistan – 1.30 PM

October 27 (Thursday) – Ind vs A2 ( जितने वाली टीम ) – 12.30 PM IST

October 30 (Sunday) – Ind vs South Africa – 4.30 PM IST

November 2 (Wednesday) – Ind vs Bangladesh – 1.30 PM IST

November 6 (Sunday) – India vs B1 ( जितने वाली टीम ) – 1.30 PM IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *