Big Bharat-Hindi News

T20 world cup 2022: किंग कोहली के बल्लेबाजी व हार्दिक के प्रहार से पाकिस्तान हुआ धराशाई, पढ़िए: आखिरी ओवर का रोमांच खेल।

T20 world cup 2022: किंग कोहली के बल्लेबाजी व हार्दिक के प्रहार से पाकिस्तान धराशाई हो गया पाकिस्तान के159/8 के जवाब में भारत ने आखिरी बॉल पर 160/6 रन बनाए -पढ़िए: आखिरी ओवर का रोमांच खेल।

भारत के ओपनर केएल राहुल 4 और रोहित शर्मा4 और मध्यमक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार 15, अक्षर पटेल 2 रन पर आउट होने केबाद हार के मुहाने पर पहुंची भारतीय टीम को विराट कोहली और हार्दिक जीत तक ले गए। आखरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थी। पहली गेंद पर हार्दिक 40 रन बनाकर आउट हो गए।

हार्दिक स्पीनर मो नवाज के पहले ही गेंद पर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे। एक रन लेकर चौथे गेंद खेलने केलिए विराट कोहली को दिया। दो रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखा। चौथी गेद नो बॉल थी, जिसे विराट ने 6 रने के लिए बॉंड्री पार भेजा।

अब तीन बॉल पर 6 रन की जरुरत थी।  चौथी गेंद फिर व्हाईट गई। दबाव गेंदबाज पर पुरी तरह हावी था। चौथे बॉल पर कोहली आउट, लेकिन नॉबॉल के कारण कोहली मैदान पर दौड़ पड़े, और तीन रन ले लिया। अब दो गेंद पर दो रन। कार्तिक मो नमाज के बॉल पर स्टांप हो गए।

जिसके बाद अश्विन मैदान पर आखिरी गेंद व्हाईट। मैच टाई होने पर आश्विन को महज एक गेंद पर एक रन लेना था। जहां आखिरी बॉल पर अश्विन ने एक रन लेकर शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई। टीम की ओर सेविराट कोहली ने नाबाद 53 बॉल पर 82 रन बनाए।

वही पाकिस्तान की ओर से मो रिजवान 4, बाबर आजम 0, एस मसूद 52, आईअहमद 51, एस ख् ाान 5, आसीफ अली 2, एम नवाज 9, ए अली 2 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *