Big Bharat-Hindi News

तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ निकाला ‘प्रतिरोध मार्च’

पटना: देश में बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, तानाशाही और बेरोजगारी के विरुद्ध आज सड़क पर उतरे तेज और तेजस्वी। महंगाई, बेरोजगारी और अग्निपथ योजना समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च जारी है। 10 सर्कुलर रोड आवास से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पार्टी का झंडा दिखाकर प्रतिरोध मार्च को रवाना किया।

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के सभी नेता और कार्यकर्ता पटना की सड़कों पर उतर गए हैं। संपूर्ण बिहार में महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च जारी है। कांग्रेस पार्टी के भी कार्यकर्ता और नेता मनोज झा के नेतृत्व में सड़कों पर प्रतिरोध मार्च में शामिल हुए।

यह भी पढ़े: Priyanka  Gandhi को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा घेड़ा को तोडा

वही उस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा” महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार से पूरा देश परेशान है। जिस प्रकार से इन लोगों ने संवैधानिक संस्थाओं को खिलौना बना रखा है, इससे सभी परेशान हैं। तमाम ऐसे मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच आए हैं। लोगों का समर्थन देख सकते हैं।

तेज प्रताप यादव ने आरसीपी सिंह के भ्रष्टाचार पर ली चुटकी

इसके अलावा बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी प्रतिरोध मार्च में हिस्सा लिया। उन्होंने आरसीपी सिंह पर ज़मीन खरीद से संबंधित आरोपों पर भी चुटकी ली। उन्होंने मीडिया से कहा ” आप लोग देख ही रहे हैं जिसका पतन होना शुरू हो जाता है, वो अपने आप उजागर होने लगता है। इन लोगों ने पूरी तरह भ्रष्टाचार करने का काम किया। नौजवान इधर उधर भटक रहा है, इसीलिए हम लोग मार्च निकाल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *