निःसंतान दम्पति की सुनी गोद भर जाती है : इस अद्भुत मंदिर के दर्शन से
आज मैं एक ऐसे अद्भुत मंदिर के बारे में बताने जा रहा हूं जहां मंदिर में प्रवेश करते हैं हर भक्तों को मां जगदंबा का अहसास होने लगता है
कहा जाता है कि यहां आने वाले हर भक्तों को मां जगदंबा की कृपा से मनोकामना अवश्य पूरी होती है वही खास मान्यता यह भी है के निसंतान दंपत्ति को भी मां के दर्शन पूजा से सुनी गोद भर जाती है।
मैं बात कर रहा हूं मां जगदंबा का व प्रसिद्ध मंदिर जो बख्तियारपुर प्रखंड के नरौली गांव स्थित फोरलेन से सटा हुआ है यहां पहुंचने के लिए पटना बख्तियारपुर रेलखंड के करौटा स्टेशन पर उतर कर दक्षिण दिशा की ओर हाईवे से सटे हुए रास्ते पर जाते हैं। कहां जाता है यह मंदिर हजारों साल पुरानी है पहले यहां माता का भव्य मंदिर था जिसे एक 11 वीं सदी में बख्तियार खिलजी ने अपनी सेना के द्वारा ध्वस्त करा दिया था और मां की प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास किया था वर्तमान में मां जगदंबा काले पत्थर की प्रतिमा है जो एक पीपल वृक्ष के कोटर में है।
तो आइये वीडियो में देखते है है माँ जगदम्बा का मंदिर –
[yotuwp type=”videos” id=”2xNPu-ivxyE” ]