Big Bharat-Hindi News

सारण के कप्तान ने एसआई रविन्द्र कुमार को किया सम्मानित,

सारण में नए कानून भारतीय न्याय संहिता के तहत देश का पहला कांड जिसमें सबसे कम समय में सजा दिलाने वाले रसूलपुर थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार ने देश प्रदेश की पुलिस कर्मियों के लिए मिसाल पेश किया है।

सारण पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर तिहरी हत्याकांड में सबसे कम समय में सजा दिलाने वाला पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार एक बार फिर मुख्यालय से उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। सारण पुलिस के लिए यह गौरव का पल है जब एसएसपी एसपी सहित 17 पुलिसकर्मियों को एक साथ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

एसएसपी सारण सहित जिले के 17 पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित

हमारे संपादक रवि सिंह से बातचीत करते हुए पुलिस महानिदेशक ने सारण पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सारण पुलिस कप्तान के निर्देशन में जिले अपराधमुक्त और भयमुक्त के तरफ अग्रसर है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही गृह मंत्रालय द्वारा इन पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *