बिहार में Kapil Sharma Show के तर्ज पर बना “द जेपी यादव शो”, तेजू भैया बने पहले एपिसोड के चीफ गेस्ट

बिहार के रहने वाले जेपी यादव ने कॉमेडी के दुनिया मे अनोखा कदम उठाया है। (Kapil Sharma Show) कपिल शर्मा शो के तर्ज पर बिहार में द जेपी यादव शो बना डाला। पहले एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है और सबसे खास बात है कि पहले एपिसोड के गेस्ट तेजप्रताप यादव (तेज़ू भैया) है।
Big Bharat ट्विटर को फॉलो करे
इस शो में कपिल शर्मा शो की ही तरह बातचीत, जोक्स और मनोरंजन होगा। जल्द ही रिलीज़ होने की संभावना है। वही मशहूर अदाकारा पाखी हेगड़े भी इस शो में दिखेंगी और पटना से धमाकेदार शुरुआत होने वाली है।
बता दे भोजपुरिया कपिल शर्मा के नाम से मशहूर जय प्रकाश यादव सारण जिले के मशरक प्रखंड के कवलपुरा पंचायत के रहने वाले है। वे बेहद निम्न मध्यवर्गीय परिवार से आते है। पिता रामेश्वर यादव भवन निर्माण में राज मिस्त्री का काम करते है, जबकि मां मीरा देवी गृहिणी है। तीन भाई बहनों में जय प्रकाश सबसे बड़े है।
NDA ने 4 सितम्बर को किया बिहार बंद का आह्वान, PM मोदी की मां को गाली देने का करेंगे विरोध प्रदर्शन
अपने हुनर से यूट्यूब पर दो-दो एकाउंट में सिल्वर प्ले बटन हासिल कर चुके है। भोजपुरिया कपिल शर्मा के नाम से मशहूर है और अपने हुनर के बदौलत देश दुनिया में छाए हुए है।















