केरल में नीट की परीक्षा देने पहुंची छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामला आया सामने, राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया।
- केरल में नीट की परीक्षा देने पहुंची छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामला आया सामने
- राष्ट्रीय महिला आयोग ने शर्मनाक और छात्राओं के लिए अपमानजनक कहा है
केरल में नीट ( NEET) की परीक्षा के दौरान लड़कियों से कपड़े उताड़ने के लिए कहा गया। सूचना मिलने पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस पर संज्ञान लिया। इस मामले का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अध्यक्ष को छात्राओं के लगाए आरोपों की स्वतंत्र जांच कराने को कहा है।
बिग भारत ट्वीटर को फॉलो करे
डीजपी को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग
आयोग ने इस मामले में ज़िम्मेदार पाए जाने वालों के ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई करने के लिए भी कहा है। साथ ही आयोग ने केरल के डीजीपी को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने और उचित धाराओं के तहत एफ़आईआर दर्ज कर आरोपों की सत्यता की जांच करने के आदेश दिए हैं। आयोग ने कहा कि इस मामले में क्या कदम उठाए गए इसके बारे में तीन दिनों में आयोग को जानकारी दी जाए।
@NCWIndia has taken serious note of the incident. Chairperson @sharmarekha has written to Chairperson, National Testing Agency to conduct an independent inquiry into the allegations levelled by the girl students and to take appropriate action. https://t.co/Eb0lMRXEd8
— NCW (@NCWIndia) July 19, 2022
यह पूरा मामला
दरअसल केरल के कोल्लम ज़िले में रविवार को हुई नीट परीक्षा के दौरान एक सेंटर पर कई लड़कियों से इनरवियर उतारने के लिए कहे जाने का मामला सामने आया था। ये परीक्षा कोल्लम के एक शैक्षणिक संस्थान में हो रही थी जहां इन लड़कियों से कहा गया कि वे अपने अंडर गारमेंट्स उतारने के बाद ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगी।
घटना की जानकारी तब सामने आई जब एक छात्रा के पिता ने कोल्लम रूरल पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना था कि परीक्षा केंद्र पर हुई इस ज़्यादती की वजह से शर्मिंदगी के कारण उनकी बेटी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।