Big Bharat-Hindi News

ताजपुर में ज्वेलरी सॉप में लूट पाट करने आये बदमाशों को भीड़ ने पीटा, एक की हुई मौत ,

ताजपुर थाना क्षेत्र के ज्वेलरी सॉप में लूट पाट करने आये  बदमाशों  को भीड़ ने जमकर पिटाई की एक बदमाश की इलाज के दौरान  मौत, जबकि तीन की हालत गंभीर और एक हुआ फरार 

समस्तीपुर: समस्तीपुर के ताजपुर थाना  से बड़ी खबर सामने आयी है। ज्वेलरी सॉप में लूट पाट करने आये एक बदमाश को भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। जबकि तीन  बदमाश की हालत गंभीर है। वही एक बदमाश से हाथा पाई करने में कपडा दूकानदार को भी पीठ पर गोली लगी है जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

लाइसेंसी बन्दुक देखर भागे

दरअसल पूरा मामला ताजपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।  जहाँ   नीम चौक के पास सोनी फैंसी ज्वेलर्स के दुकानदार दुकान खोलने के बाद ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार होकर 5 अपराधी वहां आए और पिस्टल तानकर लूटपाट करने की कोशिश करने लगे। लेकिन इससे पहले ज्वेलरी सॉप के  दुकानदार ने हिम्मत दिखाकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली। यह देखकर बदमाश घबरा गए और वहां से भागने लगे।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

इसी दौरान स्थानीय लोग  पांच बदमाश को पकड़ने के लिए खदेड़ने लगे। जिसमे दो को लोगो ने पकड़ लिया। उधर गांधी चौक के पास भाग रहे एक बदमाश के हाथ में पिस्तौल देखकर वहां का कपड़ा दुकानदार मोहम्मद अशरफ उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ा तो बदमाश ने उस पर गोली चला दी। अशरफ की पीठ में गोली लगी है। उसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गया।

एक बदमाश के मौत

वही पकडे गए दो  बदमाश को  लोगों ने जमकर ईंट पत्थर से पिटाई की। और बदमाश के बाइक को आग के हवाले कर दिया। इस बीच घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लोगों की भीड़ द्वारा पकड़े गए बदमाशों को पुलिस ने बचाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में उपचार के दौरान एक बदमाश की मौत हो गई।

पासी समाज के लोगो का पटना में उग्र प्रदर्शन, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प

3 घंटे बाद जाम हुआ समाप्त

मृतक की पहचान समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रहने वाले अमन कुमार के रूप में की गई। वहीं घायलों में चांद संखनी दलसिंहसराय निवासी शुभम कुमार, हसनपुर निवासी चंदन कुमार और उजियारपुर निवासी अंशु राज के रूप में हुई है। वहीं कपड़ा दुकानदार की पहचान मोहम्मद अशरफ के रूप में हुई है। घायल दुकान का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस फरार हुए बदमाशों के लिए छापेमारी शुरू कर दी है । पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर करीब 3 घंटे बाद जाम समाप्त कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *