Big Bharat-Hindi News

वाशिंगटन में बाबा साहब की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण 14 अक्टूबर को, स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी के नाम से जाना जाएगा।

वाशिंगटन:  भारत के  संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की  सबसे ऊंची प्रतिमा वाशिंगटन में बनाई जा रही जो लगभग बनकर तैयार है। यह प्रत्मिया वाशिंगटन से लगभग 35 किलोमीटर दक्षिण में मैरीलैंड के एकोकीक शहर में 13 एकड़ भूमि पर बनाए जा रहे जो  अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर ( AIC) का हिस्सा है।

Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे

बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा अब शान से अमेरिका के लोगों को प्रेरणा देगी। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के तर्ज पर अमेरिका में स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी का अनावरण किया जाएगा जो भारत के बाहर डॉ. बाबा साहब की सबसे बड़ी प्रतिमा होगी। 14 mymedic.es अक्तूबर को इस  प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा।

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रसिद्ध कलाकार और मूर्तिकार राम सुतार ने बाबा साहब की मूर्ति को बनाया है, जिसे स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी नाम से जाना जाएगा। अमेरिका के मैरीलैंड राज्य के एकोकीक शहर में 13 एकड़ भूमि पर डॉ. आंबेडकर की 19 फीट की मूर्ति स्थापित की जाएगी।

लखीसराय के   इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में युवती ने की खुदकुशी, छात्रों ने किया हंगामा

आयोजकों को उम्मीद है कि मूर्ति के लोकार्पण के दौरान भारत और अमेरिका सहित दुनिया भर से अंबेडकरवादी लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचेंगे। स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी बाबा साहब के संदेशों और शिक्षाओं को विश्व भर में प्रदर्शित करने का काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *