सारण जिले के सड़क दुर्घटना दर में हो रही बड़ी गिरावट -सुलेमान आलम

सारण जिला प्रशासन के संघन जांच अभियान के बाद जिले के सड़क दुर्घटना दर में गिरावट नजर आ रही है। नए सहायक डीटीओ सुलेमान आलम ने जिस प्रकार की वाहन जांच में जिले में शख्त नियमों का अनुपालन कराया है। वो कबीले तारीफ हैं।
सुलेमान आलम के नेतृत्व में जिले के अलग अलग जगहों पर संघन जांच अभियान चलाया जा रहा , जिसमे ओवरलोड वाहनों की जांच सहित संदिग्ध वाहनों की दस्तावेज की भी जांच की जा रही है ।
छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर सहायक परिवहन पदाधिकारी सुलेमान आलम ने चलाया संघन वाहन जांच अभियान,,
हमारे संपादक रवि सिंह से बात करते हुए जिलाधिकारी अमन समीर लोगो से अपील करते हुए कहते हैं कि पिछले दिनों सारण में सड़क दुर्घटना की संख्या बढ़ गई थी इस लिए मेरे निर्देश पर इस मुहिम को सहायक परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया जा रहा। और लोगों को भी ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करने का आग्रह किया जा रहा है।