दो नाबालिगो की मौत पर पटना के अटल पथ पर बवाल, पुलिस पर हुआ हमला, की आगजनी

पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है दो नाबालिग की मौत पर बवाल हो गया प्रदर्शनकारियो ने अटल पद पर जमकर बवाल किया और आगजनी की है। वही बताया जा रहा है कि लोगों ने पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी पर भी हमला किया है।
गुस्साए प्रदर्शनकरियों ने पुलिस पर भी हमला किया है और पुलिस वैन में आग भी लगा दी है। घटना के बाद आईजी पटना, एसएसपी पटना तथा कई आला अधिकारी वहां पहुंच गए हैं और मामले की जांच भी शुरू कर दी है। फिलहाल हालात को सामान्य किया जा रहा है।
दहेज अग्निकांड से मचा कोहराम: लालचियों ने बहू को सरेआम जिंदा जलाया















