Big Bharat-Hindi News

पटना में ऑक्टेव 2023 का तीन दिवसीय महोत्सव का हुआ समापन, पूर्वोत्तर के 8 राज्यों से आये कलाकारों ने लिया हिस्सा

पटना: दिनांक 26 फ़रवरी रविवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रमराज तथा कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार संस्कार के संयुक्त तत्वावधान में दिन दिवसीय ऑक्टेव  महोत्सव का समापन पटना के राजकीय प्रेमचंद रंगशाला में किया गया । इस कार्यक्रम की रूपरेखा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के निदेशक प्रो० सुरेश शर्मा की है।

इस कार्यक्रम को संयुक्तः रूप से सहयोग प्रदान किया श्रीमती बन्दना प्रेयसी, सचिव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु श्री बिरेन्द्र प्रसाद, निदेशक, संस्कृति विभाग, बिहार सरकार, श्री अजय गुप्ता, कार्यक्रम अधिशासी, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक, केन्द्र, श्री मनोज कुमार कार्यक्रम समन्वयक की प्रमुख भूमिका रही। कार्यक्रम प्रांगण एवं सज्जा का कार्य भी प्रेमचंद महतो एवं टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहयोग एवं मीडिया व प्रसार प्रसार पप्पू ठाकुर एवं अशास एक छात्रा किया गया।

पूर्वोत्तर के 8 राज्यों के कलाकारों ने हिस्सा लिया

प्रेमचंद  रंगशाला के बाह्य  परिसर के मुक्तांश मंच पर  पूर्वोत्तर के 8 राज्यों द्वारा भी लोक नृत्य की प्रस्तुतियों हुई। जिसमे त्रिपुरा से आये शंकर साहा एवं दल ने होजागिरी नृत्य की प्रति की और असम के श्री जाय डेका  एवं दल द्वारा बिहू नृत्य, अरुणाचल प्रदेश की सुश्री मोदी रिबा  ने अपने दल के साथ गलो नृत्य प्रस्तुत किया।

लालू प्रसाद यादव BJP पर जमकर बरसे, कहा- बीजेपी की गलत  नीतियों के कारण आज  देश टुकड़े-टुकड़े होने की कगार पर पहुंची

इसके वाला मणिपुर से श्री मुतुम जोतिन सिंह एवं दल द्वारा  थांगटा, लायी होरबा, ढोल व पुंग चोलम एवं स्टिक नृत्य, वही मिजोरम के श्री ऍफ़o ललताना खतला एवं दाल ने चेराव नृत्य, मेघालय  के श्री विश्वजीत राय एवं दल द्वारा वाग्ला लोकनृत्य, नागालैण्ड की सुश्री बिचानो odyano  एवं दाल  द्वारा वामी शारु  लोकनृत्य तथा सिक्किम के श्री छवी लाल प्रधान एवं दल द्वारा राई सिली नृत्य प्रस्तुत किया गया।

मंच संचालन त्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज ने किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन श्री अजय गुप्ता कार्यक्रम के प्रभारी, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज ने किया। उन्होंने समापन दिवस पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार की सचिव श्रीमती बन्दना प्रेयसी एवं निदेशक भी बिरेन्द्र प्रसाद पटना जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, वार्ड पार्षद इन्द्रदीप चन्द्रवंशी श्रीमती सुषमा कुमारी, सचिव, बिहार संगीत नाटक अकादमी, श्री मदन कुमार, जिला प्रशासन, अमित कुमार जिला प्रशासन, श्रीमती सोमा चक्रवर्ती, महिमा, हरे कृष्ण सिंह, स्थानीय रंगकमियों, प्रेस- मीडिया के बंधुजन, आठों राज्यों के आमंत्रित लोकनृत्य दलों एवं कार्यक्रम से प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को आभार दिया और कहा कि इस सफल आयोजन का सारा श्रेय इन्हीं लोगों को हैं, जिनके सहयोग तथा परिश्रम से इस बड़े महोत्सव को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सका।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद

मुख्य अतिथि के रूप में श्री बिरेन्द्र प्रसाद, निदेशक कo संo युo विo, श्री इन्द्रद्वीप चंद्रवंशी , वार्ड पार्षद एवं  डॉ. अशोक तिवारी, वरिष्ठ रंगकर्मी श्री संजय उपाध्याय, वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ अशोक तिवारी, वरिष्ठ रंगकर्मी, श्री विजयेन्द्र कुमार टॉक तथा श्री राज कुमार चित्रकार उपस्थित थे। साथ ही प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *