Big Bharat-Hindi News

मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में चार लोग लोगो की मौत,

मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर आज तड़के सुबह  बड़ा सड़क हादसा, स्कोडा कार की एक लक्जरी बस से आमने-सामने हुआ जबरदस्त टक्कर 

महाराष्ट्र: मुम्बई से सटे दहानू में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर आज तड़के सुबह  बड़ा सड़क हादसा की खबर सामने आई है। तेज  रफ़्तार स्कोडा कार की एक लक्जरी बस से आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस हादसे में कार में सवार चार लोगो की मौत हो गई। बताया जा रहा है यह कार गुजरात से मुंबई जा रही थी।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

कार के परखच्चे उड़े

दरअसल पालघर जिले के दहानू इलाके में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर तेज रफ़्तार कार ऑपोसिट साइड से आती हुई बस में टकरा गई। कार की रफ़्तार इतनी तेज थी की वो सामने से आती हुई बस के इंजन में जा घुसी। जिसमे कार के अगले  हिस्से की पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कार चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के बाद इतना बड़ा हादसा हो गया।

धनबाद के हाजरा अस्पताल में भीषण आग लगने से 6 लोगो की हुई मौत, सीएम हेमंत सौरेन ने जताया दुख

चार लोगो की हुई मौत

पालघर पुलिस ने बताया इस दर्दनाक हादसे में चार लोगो की मौत हो गई। सभी यात्री सूरत (बारडोली) के रहने वाले हैं। हादसे में मरने वाले यात्रियों के नाम मोहम्मद अब्दुल सलाम हाफिसजी (36 वर्ष), इब्राहिम दाउद (60 वर्ष), आसिया बेन कलेक्टर (57 वर्ष) और इस्माइल मुहम्मद देसाई (42 वर्ष) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *