Big Bharat-Hindi News

Train Accident : स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में अचानक लगी आग, एक युवक झुलसा

Train Accident : कटिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में अचानक आग ( Train Accident) लग गई । जिससे चारो तरह अफरा तफरी मच गई। वही उस आग में एक के झुलस गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुचना पर रेल दमकल पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। इधर घटना होने पर कैई ट्रेन घंटों बाधित हों गई।

पूरी घटना मालदा रेल खंड के लाभा स्टेशन के समीप तीन नम्बर प्लेट फार्म पर की है। टैंकरोली खड़ी थी, अचानक उसमे आग लग गई, जिसको लेकर आस-पास में अफरातफरी का माहौल बन गया था, टैंकरोली में लगी आग को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई वही उतरी लालगंज पंचायत के वार्ड संख्या बारह लाभा गांव के एक युवक मोहम्मद फैसल आग के चपेट में आने से झुलस गया। जिसके बाद उसको ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

DMFT बोकारो के तत्वाधान में इलेक्ट्रॉनिक स्केल सेक्टर काउंसिल के ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ

कटिहार मालदा रेल खंड के लाभा स्टेशन मास्टर प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि कटिहार कि क्रोसिग के लिए 3 नम्बर प्लेट फार्म पर टैंकरोली खड़ी थी, अचानक उसमे आग लग गई। सुचना पर रेल दमकल पहुंच कर आग पर काबू पाया गया, जिसमें में लाखों रुपए कि क्षति हुई है, इधर घटना होने पर कैई ट्रेन घंटों बाधित हों गई।

रिपोर्ट: रतन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *