Big Bharat-Hindi News

बेगूसराय में दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई, जिसमें 10 लोग हुए घायल, 1 की हुई मौत

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दो साइको बाइकसवार सड़को पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई । इस गोलियों की बरसात में 10 लोग घायल हुए , और एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाश एनएच 28 और 31 पर ताबड़तोड़ कारबाइन से फायरिंग करके दहशत फैला दी। अपराधियों के द्वारा शहर के करीब आधा दर्जन लोकेशन पर फायरिंग की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों अपराधिक 30 किलोमीटर तक फायरिंग करते गए, सामने जो मिला सूट करते गए।

Big Bharat ट्विटर को फॉलो करे

पूरे शहर में नाकाबंदी जारी

बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक सवार दो अफराधियों ने एनएच पर घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। गिरफ्तारी के लिए जिले भर में पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है।

बिहार में अब लेट लतीफी नहीं चलेगी, लेट से ऑफिस आने वाले कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार ने बनाये नियम

एसपी ने बताया कि अपराधियों ने तिघरा अनुमंडल के एनएच 28 पर पहली घटना को अंजाम दिया। यहां उन्होंने तीन जगहों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। जिससे चंदन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है। वहीं बाढ़ निवासी टीवीएस क्रेडिट फाइनेंस कंपनी के विशाल सोलंकी को पेट में गोली लगी है जिसका बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस घटना में अन्य घायल लोगों की पहचान करने में पुलिस जुट गई है।

घटना को लेकर बीजेपी नेता ने बोला हमला

इस घटना को लेकर सियासत भी होनी शुरू हो गई है । बीजेपी नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हिन्दूस्तान के इतिहास में यह पहली घटना होगी कि जब बाइक पर सवार दो लोग इस प्रकार से गोली मारते हुए निकल गये और पुलिस पकड़ भी नहीं पायी। उन्होंने इस घटना को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है तब से अपराधियों के हौसले बुलंद है।

तेजस्वी यादव आज एक्शन में नजर आए, कहा- भ्रष्टाचार से मुझे सख्त एलर्जी है, स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए दिया 60 दिनों का लक्ष्य

वही बेगूसराय में हुई फायरिंग की घटना पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जंगल राज को जनता राज कह रहे है” “इस पाप के भागीदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे।”

ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

बता बेगूसराय गोलीकांड में हत्या से नाराज आक्रोशित लोगों ने बरौनी मोती चौक के पास जाम कर दिया। NH- 28 पर मृतक चंदन कुमार का शव रखकर परिजनों ने प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एसपी योगेंद्र कुमार से ग्रामीणों ने बदमाशों के गिरफ्तारी की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *