Big Bharat-Hindi News

अमित शाह की रैली से लौट रही तीन बसों को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मारी, 15 लोगो की हुई मौत,50 से अधिक अस्पताल में भर्ती

अमित शाह की रैली से लौट रही तीन बसों को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मारी, दो बसे 10 फ़ीट गहरी खाई में गिरी 15 लोगो की हुई मौत,50 से अधिक अस्पताल में भर्ती

मध्यप्रदेश में शुक्रवार रात भीषण सड़क  हादसे की खबर सामने आई है। इस भीषण हादसे में 15 लोगो की मौत हो गई। जबकि 50 से अधिक लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें 10 की हालत गंभीर है। सभी लोग  अमित शाह की रैली से लौट रहे थे। पूरा मामला सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे की है। जहाँ  शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 15 बस यात्रियों की मौत हो गई। 8 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि बाकी की मौत अस्पताल में हुई।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

बताया जा रहा यह भीषण हादसा चलती ट्रक का टायर फटने से हुआ। जिससे बेकाबू ट्रक ने तीन खड़ी बसों को पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ़्तार ट्रक की टक्कर से दो बसे  10 फीट गहरी खाई में गिर गईं जबकि एक बस हाईवे पर ही पलट गई। ट्रक सीमेंट से भरा था, टक्कर के बाद पलट गया।

बसों में  50 से 60 लोग  सवार थे।

दरअसल ये बसें सतना में हुए कोल समाज के महाकुंभ में शामिल होने के बाद सीधी लौट रही थीं।शाम साढ़े 5 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ। सभी बसें सतना से रामपुर बघेलान और रीवा के रास्ते मोहनिया टनल होकर सीधी जा रही थीं। टनल से एक किलोमीटर दूर सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में बरखड़ा गांव के पास तीन बसें कुछ देर के लिए रोकी गई थीं। यहां यात्रियों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। इसी बीच, पीछे से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने तीनों बसों को टक्कर मारी। तीनों बसों से 50 से 60 लोग  सवार थे।

Singer Sonu Nigam के साथ लाइव कंसर्ट के दौरान धक्का मुक्की, दोस्त और बॉडीगार्ड को आई चोट, विधायक के बेटे के खिलाफ केस दर्ज

रैली में अमित  शाह और CM शिवराज सिंह भी शामिल हुए थे

वही इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और CM शिवराज सिंह भी शामिल हुए थे। CM शिवराज सीधी में थे। वे सूचना मिलते ही घटनास्थल बड़खरा गांव पहुंच गए। उन्होंने हालात का जायजा लिया। उनके साथ प्रदेश भाजपाध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। इससे पहले सीधी कलेक्टर और SP ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता कमलनाथ, अजय सिंह ने भी हादसे पर दुख जताया।

मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपए देने का किया एलान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 2-2 लाख रुपए और साधारण घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया।सीधी ASP अंजुला पटले ने बताया कि अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें 8 चुरहट अस्पताल, 2 सीधी अस्पताल, 5 रीवा मेडिकल कॉलेज में शव रखे गए हैं। 10 लोगों की शिनाख्त हो गई है, जबकि 5 की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *