यूपी :चंदौली दबिश कांड पर भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर ने पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का किया ऐलान, बोले-जल्द चंदौली पहुंचुंगा’।
उत्तर प्रदेश: यूपी चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में रविवार की घटना ने पुलिस महकमे को संदेह के घेरे में रख दिया है। सभी विपक्षी दल के नेता पुलिस पर सवाल उठा रहे है। मंगलवार को भाकपा (माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव के मनराजपुर पहुंचने की सूचना के बाद पुलिस के अफसरों के कान खड़े हो गए हैं। वहीं, कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के भी मनराजपुर जाने की सूचनाएं मिल रही हैं।
इंसाफ दिलाने जल्द चंदौली पहुंचुंगा’।
इसके अलावा भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भी इस मामले पर योगी पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने इस अमानवीयता के लिए चंदौली पहुँच कर पीड़ित परिवार को इन्साफ दिलाने का ऐलान किया है। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर कहा है,” योगी पुलिस की क्रूरता का शिकार बनी बहन नेहा यादव के घर पहुंचे, भीम आर्मी के साथियों ने पिता से फोन पर बात कराई। मन व्यथित है। पुलिस ने दोनों बेटियों को पीटा फिर एक को पंखे से लटकाकर मार दिया। अपने परिवार के साथ हुई, इस अमानवीयता और बहन को इंसाफ दिलाने जल्द चंदौली पहुंचुंगा’।
इससे पहले उन्होंने ट्वीट में लिखा,”योगी राज में सजातीय माफिया खुलेआम घूम रहे हैं। जाति देखकर वंचितों पर कार्रवाई हो रही है। जिला चंदौली में निशा यादव की पीटकर हत्या करने के आरोपी SHO व उनके साथी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर उन पर कड़ी कार्यवाही की जाये। वर्ना
@AzadSamajParty प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।
योगी राज में सजातीय माफिया खुलेआम घूम रहे हैं। जाति देखकर वंचितों पर कार्रवाई हो रही है। जिला चंदौली में निशा यादव की पीटकर हत्या करने के आरोपी SHO व उनके साथी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर उन पर कड़ी कार्यवाही की जाये। वर्ना @AzadSamajParty प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) May 2, 2022
बता दे मनराजपुर निवासी और बालू कारोबारी कन्हैया यादव पर पुलिस की ओर गुंडा एक्ट और जिला बदर की कार्रवाई की गई थी। इसी मामले को लेकर पुलिस ने रविवार को मनराजपुर में लाव लश्कर के साथ दबिश दी। बाद में खबर आती है कि पुलिस ने घर में जमकर तांडव किया और उनकी बेरहमी के चलते कन्हैया की पुत्री निशा उर्फ गुड़िया की मौत हो गई। ये भी खबर आग की तरह पूरे जिले में फैल गई। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।