ललितपुर गैंगरेप मामले में आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
उत्तर प्रदेश: यूपी के ललितपुर में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने पाली थाना के SHO को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दरअसल इस मामले में मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस के एसएचओ को ललितपुर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ये भी पढ़े: ललितपुर गैंगरेप मामले में भाजपा की सरकार बताएं पुलिस स्टेशन पर बुलडोज़र चलेगा की नहीं चलेगा? – अखिलेश यादव
बता दे थाना के एसओ पर 13 साल की नाबालिग के साथ थाना परिसर में सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है। पाली थाने के एसओ तिलकधारी सरोज ने किेशोरी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था। उसी दौरान उसने थाना परिसर में बने अपने कमरे में किशोरी से दुष्कर्म किया।
इस घटना के बाद 13 वर्षीय किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया गया था। चाइल्ड केयर की काउंसलिग में पता चला था कि नाबालिग के साथ थाने में यौन उत्पीड़न हुआ था।