छपरा में युवक की मौत पर बवाल: भयानक हंगामा देख हार्ट अटैक से महिला की हुई मौत

छपरा : छपरा में एक युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगो ने जमकर बवाल किया। आक्रोशित लोगों ने सिधरिया टोला स्थित मुखिया के घर और पॉल्ट्री फॉर्म में आग लगा दी। इस दौरान वहां लगे एक ट्रक और 4 गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। दरअसल मुखिया पति पर एक युवक को पीट पीट कर मारने का आरोप है।
इस दौरान गाड़ियां धू-धूकर जलने लगी जिसे देख एक महिला को हार्ट अटैक हुआ जिसके बाद उनकी मौत हो गयी। वही इस दौरान एक पुलिस कर्मी का सिर फट गया। जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आक्रोशितों को शांत कराने में जुटी है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
अमितेश लिंचिंग मामले के बाद मुबारकपुर गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है।।बीते गुरुवार की दोपहर को मुखिया प्रतिनिधि पर गोली चलाने के आरोप में 3 युवकों की बंद कमरे में पिटाई की गई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि दो अन्य घायल है जिन्हे पटना रेफर किया गया है।
गिरफ्तारी नहीं, तो इसका अंजाम बुरा होगा।
पूरी घटना छपरा के मांझी प्रखंड के मुबारकपुर गांव की है। जहां मुखिया पति ने एक युवक को ऐसा पीटा कि उसकी मौत हो गयी। वही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साएं लोगों ने मुखिया के घर में आग लगा दिया और इस दौरान मांझी थाने का भी घेराव किया। ग्रामीणों का कहना था कि यदि गिरफ्तारी नहीं होगी तो इसका अंजाम बुरा होगा।
Dhanbaad के आशीर्वाद टावर में भीषण अग्निकांड, 14 लोगो की हुई मौत जबकि 20 से अधिक अभी भी घायल
पुलिस आरोपी को बचाने में लगी
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि पुलिस पूरी तरह से आरोपी को बचाने में लगी है। आरोपियों की मदद करने में दो विधायक और एक मंत्री के शामिल होने की बात कही जा रही है। मुबारकपुर गांव में इस घटना को लेकर तनाव का माहौल है। हालांकि स्थिति नियंत्रण में है। भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती वहां कर दी गयी है।