Big Bharat-Hindi News

सत्येंद्र दुबे अवार्ड से नवाजे जाएंगे विकाश वैभव, जाने क्यों दिया जाता है ये अवार्ड

बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकाश वैभव को सत्येंद्र दुबे मेमोरियल अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। आईआईटी कानपुर के छात्र वैभव विकाश आज कल अपने एक अभियान लेट्स इंस्पायर ऑफ बिहार को लेकर देश प्रदेश में खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं।

लाखों सदस्यों का यह अभियान विकाश वैभव का एक रॉल मॉडल है।  जिसके द्वारा बिहार बदलाव की तरफ अग्रसर है।अपने प्रदेश के प्रति संवेदना और अपने लोगों के प्रति अटूट विश्वास इनकी अपने लोगों के प्रति कृतज्ञता को व्यक्त करता है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

बता दे पूर्व में   विकाश वैभव बगहा कप्तान रहते हुए कई अतुलनीय कार्य किए हैं।  जिसके बाद बिहार के लोगों में इनके प्रति एक अलग सम्मान का भावना जागृत हुआ। कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी का मिसाल पेश करने वाले आईपीएस अधिकारी विकाश वैभव बिहार की बेगूसराय जिले के निवासी हैं । जो कि अपने ऊर्जा और कौशल से बिहार की उज्ज्वल भविष्य के लिए तत्पर रहते हैं। साथ ही अपने देश और अपने राज्य के प्रति इनकी तत्परता बिहार के लोगों को एक अलग ऊर्जा देती है।

सारण के कप्तान ने एसआई रविन्द्र कुमार को किया सम्मानित,

लाखों की उम्मीद और हजारों की प्रेरणा वैभव विकाश आज कल अपने  अभियान को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। हमारे संपादक रवि सिंह से बात करते हुए वैभव विकाश कहते हैं की जीवन एक यात्रा है , और इस यात्रा में आपके साथ जुड़ने एवं योगदान से मन बिहार के उज्जवलतम भविष्य निर्माण हेतु अत्यंत आशान्वित है।

क्यों दिया जाता है ये अवार्ड

सत्येंद्र के. दुबे मेमोरियल अवार्ड सत्येंद्र दुबे के नाम पर दिया जाने वाला एक पुरस्कार है और इसे आईआईटी-कानपुर द्वारा प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार हर साल आईआईटी के पूर्व छात्र को दिया जाता है जो मानवीय मूल्यों को बनाए रखने में पेशेवर ईमानदारी के उच्चतम स्तर को प्रदर्शित करता है।

रिपोर्ट : कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *