Big Bharat-Hindi News

बिहार में चुनावी घमासान: लालू की बहू ऐश्वर्या अपने पति तेज प्रताप सिंह के विरोध में लड़ेगी चुनाव

सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे, वहीं विपक्ष में उनके खिलाफ उनकी ही पत्नी रह चुकी ऐश्वर्या जेडीयू का नेतृत्व करते हुए चुनाव लड़ेगी। ऐश्वर्या चंद्रिका राय की पुत्री है जो 1985 में कांग्रेसका नेतृत्व मैं विधायक बने थे फिर बाद में राजद में शामिल हो गए। अभी हाल में वे आरजेडी छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए हैं। चंद्रिका राय ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐश्वर्या तेजप्रताप खिलाफ चुनाव लड़ सकती है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है ऐश्वर्या कौन सीट से चुनाव लड़ेगी। अर्थात अब चुनावी मैदान में ऐश्वर्या और तेज प्रताप की सियासी जंग देखने को मिल सकती है।