#ShameOnBJP ट्वीटर पर क्यों कर रहा है ट्रेंड? बीजेपी द्वारा नूपुर शर्मा और नवीन पर एक्शन लेने की खास वजह ये तो नहीं
नई दिल्ली: पैगंबर मुहम्मद साहब पर टिप्पणी के बाद बीजेपी ने अपने दो प्रवक्ताओं को पार्टी से निलंबित क्या किया ट्विटर पर #ShameOnBJP ट्रेंड होने लगा। दरअसल भाजपा ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल दोनों को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने टीवी डिबेट में पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसका नवीन जिंदल ने ट्वीट कर समर्थन किया था । जिसके बाद भाजपा ने इन दोनों नेताओ पर एक्शन लिया और पार्टी से निलंबित कर दिया।
खाड़ी देशो में भारत का कड़ा विरोध
बताया जा रहा है कि बीजेपी ने देश-विदेश खासकर खाड़ी देशों में घिरने के बाद कार्रवाई की। टिप्पणी के बाद अरब देशों में भारत का कड़ा विरोध देखने को मिला। वहां भारतीय सामानों के बहिष्कार की मांग उठने लगी । सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन में स्टोर से भारतीय चीजें हटाई जानें लगीं। जिसके कारण सरकार को एक्शन लेना पड़ा।
यह भी पढ़े: पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर भाजपा ने लिया एक्शन: नूपुर शर्मा को पार्टी से किया निलंबित
बता दे ट्विटर पर #ShameOnBJP सोमवार सुबह टॉप 2 ट्रेंड था। हैशटैग के जरिए पार्टी के कई समर्थक ही बीजेपी को लताड़ रहे हैं। ‘कमजोर पार्टी’ का तमगा थमाते हुए कई यूजर्स ने ट्वीट किया है कि बीजेपी तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। शर्मा और जिंदल के खिलाफ ऐक्शन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
नूपुर शर्मा ने टीवी डिबेट में दिया था बयान
बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख और प्रवक्ता नवीन कुमार ने एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किया था। नूपुर शर्मा के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनका जोरदार विरोध किया गया। उनकी गिरफ्तारी के लिए ऑनलाइन अभियान चलाया गया। साथ ही उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया। नूपुर शर्मा ने सस्पेंशन के बाद कहा कि शब्द बिना शर्त वापस लेती हूं। जिंदल ने कहा कि मकसद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।