Big Bharat-Hindi News

काबुल एयरपोर्ट पर दो बम धमाके, एक और धमाके की खबर, 12 अमेरिकी मरीन कमांडो समेत 60 की मौत

काबुल/ नई दिल्ली: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ठीक सामने गुरुवार शाम दो बम धमाके हुए। अमेरिकी अखबार ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के मुताबिक, अब तक 60 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, फॉक्स न्यूज ने कहा है कि मरने वालों में 12 अमेरिकी मरीन कमांडो शामिल हैं। 150 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है। काबुल एयरपोर्ट से तमाम फ्लाइट ऑपरेशन्स बंद कर दिए गए हैं। हमले का आरोप आतंकी संगठन ISIS के खुरासन ग्रुप पर लगाया जा रहा है ।

वही इसी बीच, रशियन मीडिया के हवाले से खबर आई है एयरपोर्ट के डायरेक्शन में एक और धमाके की हुए है। हालांकि, ये एयरपोर्ट के पास ही हुआ, ये स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता, बाद में उसने खुद माना है कि वो एयरपोर्ट से 7 किलोमी है।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के अनुसार- गुरुवार को हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर पहला ब्लास्ट हुआ। कुछ ही देर बाद एयरपोर्ट के नजदीक बैरन होटल के पास दूसरा धमाका हुआ। बैरन होटल के पास ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए थे।

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के बाहर तीन संदिग्धों को देखा गया था। इसमें से दो आत्मघाती हमलावर थे, जबकि तीसरा बंदूक लेकर आया था। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *