Big Bharat-Hindi News

YouTube के नए सीईओ बने भारतीय मूल के नील मोहन, सुन्दर पिचाई ने कहा नील के रूप में मिला उत्तराधिकारी

World: YouTube का नया CEO के दौड़ में भारतीय मूल के नील मोहन ने बाजी मारी। उन्हें YouTube का नया CEO बनाया  गया है। बता दे इससे पहले नील मोहन यूट्यूब के CPO थे। उन्हें प्रमोट कर ये जिम्मेदारी दी गई है। नील मोहन Google के साथ 2008 से काम कर रहे हैं। साल 2013 में कंपनी ने उन्हें 544 करोड़ रुपए का बोनस भी दिया था।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

वे पूर्व CEO सूसन डायने वोज्स्की की जगह लेंगे। सूसन ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया है। 54 साल की वोज्स्की ने कहा था कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती हैं। साथ ही अपनी सेहत और व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान देना चाहती हैं। इसलिए पद छोड़ रही हैं। वे साल 2014 में यूट्यूब की CEO बनी थीं। सुसान  ने नील को यूट्यूब का CEO बनाए जाने पर बधाई दी।

नील मोहन का करियर

बता दे लिंक्डन प्रोफाइल के मुताबिक नील मोहन ने स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है। नील ने अपने करियर की शुरुआत ग्लोरफाइड टेक्निकल सपोर्ट से की थी, जहां उन्हें 60,000 डॉलर वेतन मिलता था। YouTube के साथ वे  नवम्बर 2015 में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के तौर पर काम किया। अब वे यूट्यूब के सीईओ के रूप में काम करेंगे।

Bhumi Pednekar Pics: डीपनेक ब्लाउज के साथ गोल्डन साड़ी में भूमि पेडनेकर का बोल्ड लुक ने धड़काया फैंस का दिल

अल्फाबेट के सीईओ सुन्दर पिचाई ने एक बयान में कहा, ” सुसान  ने एक बेहद असाधारण टीम बनाई है और नील के रूप में उत्तराधिकारी मिला है जो सफलता के अगले दशक में यूट्यूब का नेतृत्व करने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *