Big Bharat-Hindi News

पूर्णिया: शराब माफियाओ के द्वारा युवक को रेल के पटरी पर बांधने से पैर कटा , जिससे हुआ हंगामा

पूर्णिया में शराब माफिया ने शराब का विरोध करने पर एक युवक को रेल पटरी से बांध दिया। जिससे ट्रेन गुजरने से उस युवक का बायां पैर कट गया। देर रात हुई इस घटना के विरोध में सोमवार को सैकड़ों की तादाद में महिलाएं सड़क पर उतर आयीं और दीवानगंज चौक पर पूर्णिया-कटिहार मुख्यमार्ग को ठप कर दिया। घंटों मशक्कत के बाद भी पुलिस उग्र महिलाओं को समझाने में नाकाम रही और  देर शाम तक हंगामा चलता रहा। इस संबंध में पूर्णिया सदर के एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे ने बताया कि पीड़ित का पैर ट्रेन से कटा है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बता दे की पीड़ित उमेश सहनी के साथ गांव के शराब बनाने वाले धंधेबाजों ने पहले बेरहमी के साथ मारपीट की. फिर उसे रेलवे पटरी में बांध दिया था. घटना के बाद परिजनों को सूचना मिली तो उसे उठा कर उपचार के लिये अस्पताल ले गये. घायल उमेश साहनी ने परिजनों को बताया कि आरोपितों ने उसे जबरन शराब पिलायी. फिर उसे रेलवे पटरी में बांध दिया.

आक्रोशित महिलाओ ने शराब माफियाओ के अड्डे पर बोला धावा: सैकड़ो गैलोनो को किया नष्ट

आक्रोशित महिलाओं ने शराब बनानेवालों की बस्ती पर धावा बोल दिया। जिन टोलों में शराब बनाया व बेचा जा रहा था, उन टोलों के प्रत्येक घर पर जाकर देशी शराब के सैकड़ों गैलन घर से बरामद किया। फिर दीवानगंज चौक पर रख कर सभी शराब के गैलन को नष्ट किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि एक्साइज विभाग की टीम और मुफस्सिल थाना की टीम गांव में देशी शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाती है और कितने ही शराब को नष्ट भी करती है. कई लोगों को पकड़ कर भी ले जाती है पर पैसा लेकर छोड़ देती है. इसके कारण धड़ल्ले से देशी शराब का कारोबार किया जा रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *