बिहार में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर हाई अलर्ट: हो सकती है सजा और जुर्माना
दिल्ली राजस्थान और गुजरात कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी राज्यों के लिए चिंता का विषय बन गया वही बिहार में भी तेजी से करोना मरीजों की लगातार वृद्धि से दूसरी लहर का अंदेशा लगाया जा रहा है पटना में सोमवार को 155 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव केसों के मिलने का सिलसिला बढ़ने लगा है. इन नये केसों के साथ ही जिले में अब तक मिलने वाले कुल पॉजिटिव केस की संख्या 40,627 हो गयी है इसी आशंका को लेकर राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय ने बिहार के सभी जिलों में 10 दिनों तक हाई अलर्ट जारी कर दिया और साथ में कई दिशा-निर्देश भी जारी किए गए ।
जिला प्रशासन ने लोगो से अपील की है कि वो सेनेटाइजर के साथ ही मास्क जरूर लगाएं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस-प्रशासन व नगर निगम के साथ मिलकर सार्वजनिक जगहों पर कोरोना जांच के लिए शिविर लगाने की तैयारी की है।
बिहार के सभी जिलों में प्रशासन द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है बिना मास्क के गाड़ी चलाने पर गाड़ी सीज हो सकती है साथ ही जुर्माने के साथ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है. मंडी, मॉल, दुकान में बिना मास्क लोग पकड़े पर उन्हें जेल में बंद भी किया सकता है. अगर पहली बार बिना मास्क के पकड़े गए ताे 50 रुपए जुर्माना देना हाेगा जाे पहले से तय है पर एक बार से अधिक बिना मास्क पहने पकड़े गए तो पुलिस आईपीसी की धारा 188 यानी लाॅकडाउन के उल्लंघन के तहत केस दर्ज किया जा सकता है, साथ ही आपदा प्रबंधन की धाराओं के तहत भी केस दर्ज हो सकता है।
बता दें कि बिहार में कोरोना मामलों की कुल संख्या 2 लाख 31 हजार से ज्यादा हो गयी है. हालांकि इसमें से अभी 5115 एक्टिव केस है । अब तक कोरना के कारण 1227 लोगों की मौत हुई है।