चिराग पासवान ने दावा किया है : इस बार भाजपा -लोजपा की सरकार बिहार में बनना तय है
लोजपा अध्यक्ष ने सोमवार को एक बड़ा दावा करते हुए कहा “लोक जनशक्ति पार्टी बिहार चुनाव में जदयू से ज्याद सीटें जीतेगी”। जबकि इससे पहले भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा उनकी पार्टी के लिये ‘ वोटकटवा ’ शब्द का इस्तेमाल किया गया । इसको लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए चिराग ने कहा, ऐसा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुश करने के लिये किया जा रहा है।
लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे दुख है कि लोजपा के खिलाफ वोटकटवा शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन उन्हें बुद्धिमता का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ किसी को खुश करने के लिये ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और उन्होंने कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता कि भाजपा के नेता क्या कहते हैं क्योंकि वे मुख्यमंत्री के शब्द बोल रहे हैं।
बता दे कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित भाजपा के कई नेताओं ने लोजपा को ‘वोटकटवा’ कहा है ।
गौरतलब है कि चिराग ने बार बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी अटूट निष्ठा का प्रदर्शन किया है और खुद को प्रधानमंत्री का ‘हनुमान’ बताया है और चिराग ने कहा है कि 10 नवंबर के बाद अंतत: भाजपा-लोजपा की सरकार ही बिहार में बननी है। साथ में उन्होंने भाजपा नेताओं को सही शब्दों का प्रयोग करने की सलाह भी दी।