श्याम रंगीला को PM मोदी की नकल करना पड़ा भारी, , नीलगाय को खाना खिलाने पर ₹11000 का जुर्माना भरना पड़ा
श्याम रंगीला को PM मोदी की नकल करना पड़ गया भारी, जंगल सफारी में नीलगाय को खाना खिलाने पर 11000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा
जयपुर: PM मोदी की मिमिक्री कर फेमस हुए आर्टिस्ट श्याम रंगीला मुश्किलों में घिर गए हैं। मोदी जी की नकल का वीडियो बनाने के दौरान जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व जंगल में नीलगाय को हाथ से खाना खिलाने के लिए उन्होंने 1000 का जुर्माना भरा। दरअसल मिमक्री आर्टिस्ट ने हाल ही में जयपुर के झालाना जंगल में जाकर नीलगाय को खाना खिलाया था और उसका वीडियो भी वायरल कर दिया था। जिसके बाद राजस्थान में वन विभाग ने नोटिस भेज दिया।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन
बताया जा रहा है कि वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन करने के मामले में श्याम पर कार्रवाई हो सकती है। श्याम रंगीला को यह नोटिस क्षेत्रीय वन अधिकारी ने भेजा है। कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट जब झालाना जंगल गए तो वहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की नकल करते हुए वीडियो बनाया। श्याम रंगीला ने वहां नीलगाय को खाना खिलाया और वीडियो बनाकर शेयर कर दिया।
वीडियो में देखा जा रहा है है की श्याम रंगीला भी मोदी की तरह हाथ में दूरबीन लिए और चश्मा, टोपी पहने नजर आए थे। जहाँ उसने नीलगाय को खाना खिलाते हुए वीडियो भी बनाया । 13 अप्रैल को झालाना लेपर्ड रिजर्व का यह वीडियो श्याम ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था।
वन्य जीवों को खाद्य पदार्थ खिलाने से कई प्रकार की गंभीर बीमारियां हो जाती हैं। इतना ही नहीं उनकी जान को भी खतरा हो सकता है। इसे लेकर झालाना जंगल में चेतावनी सूचना बोर्ड भी लगाए हुए हैं। लेकिन श्याम रंगीला ने इसे अनदेखा कर ऐसी हरकत की।