कोरोनावायरस को लेकर 5 जिलों में 21 नवंबर से रहेगा रात्रिकालीन कर्फ्यू
इन दिनों कोरोना के मामले कुछ राज्यों में बढ़ती जा रही है जिसके कारण राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को 425 मामले सामने आए और इंदौर में 313 मामलों के साथ कोरोना के तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है इसको देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना पर बैठक बुलाई जिसमें 5 शहरों में नाइट कर्फ्यू और पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है यह पांच शहर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा है जहां 21 नवंबर से रात 10:00 बजे से 6:00 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।
नाइट कर्फ्यू पर फैसला कलेक्टर लेंगे
कहा गया है की जिन शहरों में कोरोना का 5% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है, वहां रात 10 से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू रहेगा। 5% पॉजिटिविटी रेट यानी कोरोना के हर 100 टेस्ट में 5 टेस्ट पॉजिटिव पाए जाएं। ऐसे जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद वहां के कलेक्टर नाइट कर्फ्यू लगाने के बारे में आखिरी फैसला लेंगे।
#WATCH पिछले सप्ताह प्रदेश के 5 जिलों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम, विदिशा में कोविड मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसलिए फैसला किया गया है कि इन 5 शहरों में 21 नवंबर से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया जाएगा : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/CArgcqcr9E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2020