गाजियाबाद: नौकरानी पर पेशाव मिलाकर खाना बनाने का आरोप, नौकरानी ने बताया आखिर ऐसा क्यों की?
गाजियाबाद में घर में काम करनेवाली नौकरानी घरमालिक के लिए खाना यूरिन ( मूत्र ) डालकर बनाती थी। घरमालकिन का कहना है इस कारण कई महीनों से उनका परिवार लीवर की बीमारी से ग्रसित है।
उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले से चौकाने वाला मामला ज़मीन आया है। जहा एक घर में काम करनेवाली नौकरानी ने घरमालिक के लिए खाना यूरिन ( मूत्र ) डालकर बनाती थी। जिसे वीडियो में ये करते हुए पाया गया है। दरअसल गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपनी घरेलू नौकरानी पर रसोई में एक बर्तन में मूत्र करने और उससे रोटी बनाने का आरोप लगाया है। मामले में महिला ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
8 सालो से कर रही थी काम
महिला न पुलिस को बताया कि रीना ( नौकरानी) आठ साल से उनके यहाँ खाना बना रही है। 14 अक्टूबर को उन्होंने कैमरे के रिकॉर्डिंग में देखा कि रीना रसोई के वर्तन में मूत्र कर रही है और उसी से आटे गुत्थ कर रोटियां बनाई। महिला का कहना है कि कई महीनों से उनका परिवार लीवर की बीमारी से ग्रसित है। ऐसे में उन्होंने रीना पर नजर रखने के लिए रसोईघर में कैमेरा लगाया जिसके बाद उसकी घिनौनी हरकत सामने आ गई । ऐसा प्रतीत हो रहा है कि काफी समय से रीना ऐसा काम कर रही है।
आखिर ऐसा क्यों की?
हालाँकि जब उससे इस मामले के बारे में पूछा गया तो पहले तो बरगलाने लगी लेकिन बाद में बताया वो ऐसा क्यों की? मिडिया के मुताबिक नौकरानी ने बताया की मालिक उसे छोटी छोटी बात पर डाँटते रहते थे यहाँ तक की चोर समझकर उस पर नजर रखते थे। मेड के अनुसार इस तरह के व्यवहार से बुरा महसूस होता था। ऐसे में कई बार पानी में पेशाव मिलाकर आटा गुंथा और पुरे परिवार को रोटियां बनाकर खिलाई।
बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा, एक की मौत, मुख्यमंत्री ने कहा- किसी को बख्शा नहीं जाएगा
वही इस मामले पर पुलिस ने रीना को गिरफ्तार कर लिया है और एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।