कटिहार के होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 66 किलो चांदी के आभूषण किये बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार
कटिहार मे चांदी ही चांदी, दीपावली और धनतेरस से पहले कटिहार पुलिस ने लगभग 66 किलो चांदी के जेवरात के साथ साथ चार लोगो को गिरफ्तार किया है। मामला नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद रोड स्थित कटिहार बोर्डिंग होटल की है। जहाँ से इन चारो को गिरफ्तार किया गया है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
गिरफ्तार लोगो के पास से सात बैग मे चांदी के आभूषण के इस खेप को कटिहार पुलिस ने जप्त किया है, सदर डीएसपी ने इस उपलब्धि के बारे मे जानकारी देते हुये बताया कि चांदी के इस खेप का अनुमानिक मूल्य लगभग 60 से 70 लाख है और इसे दिवाली और धनतेरस के मद्देनजर कटिहार के अलग अलग ज्वेलरी विक्रेता के पास खपाने की योजना थी हालांकि इससे जुड़ा हुआ कोई वैध कागज इन लोगो के पास नहीं मिला है, गिरफ्तार सभी लोग बंगाल के नदीया जिला से है।
रिपोर्ट: रतन कुमार