भोजपुरी अभिनेता प्रेम सिंह को बीफा अवॉर्ड शो में “यूथ आइकन अवॉर्ड” से नवाजा गया।
भोजपुरी फिल्म जगत का दिग्गज अभिनेता प्रेम सिंह को पटना में बीफा फिल्म अवॉर्ड में बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ कलाकार अवॉर्ड से नवाजा गया है।
पटना: बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के शोहाई शाहपुर गांव के निवासी भोजपुरी अभिनेता प्रेम कुमार को पटना में आयोजित बिफा फिल्म अवॉर्ड शो में यूथ आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं। भोजपुरी के उभरते हुए अभिनेता के रूप में पहचान बना चुके प्रेम कुमार को इस साल दो दो अवॉर्ड से नवाजा गया है। सबरंग अवॉर्ड के साथ साथ बिफ़ा जैसे सम्मानित अवॉर्ड भी प्रेम कुमार को मिले हैं।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
प्रेम हाल के दिनो में भोजपुरी जगत के बेहतरीन अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। हाल के दिनों में भोजपुरी के बहुत सारे बड़ी फिल्मों में भी इनको देख गया है। लगातार हिट फिल्म देने के बाद प्रेम को अपने बेहतरीन अभिनय के लिए भोजपुरी फिल्म जगत के द्वारा पटना में आयोजित बिफा कार्यक्रम में यूथ आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बहुत कम समय में अपनी अलग पहचान बनाने वाले प्रेम को इंडस्ट्री के लोग चुलबुले स्टार के रूप में देखते है।
मीडिया से बातचीत में क्या कुछ कहा
प्रेम कुमार अपने इस मुकाम का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को देते हैं।इनके सौम्य स्वभाव का उत्तम कौशल ही इनकी औरों से अलग करती है। यू कहे तो बहुमु खी प्रतिभा के धनी प्रेम अभिनय जगत के सिरमौर के रूप में जाने जाते रहे है। प्रेम बताते है की किसी भी मुकाम को पाने में बहुत कठिन परिश्रम और निरंतर प्रयास की जरूरत होती है। इनके इस सफलता से पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है
कटिहार के होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 66 किलो चांदी के आभूषण किये बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार
हमारे संपादक रवि सिंह को से बातचीत में उन्होंने अपनी आगामी फिल्मों को के बारे में बताया । उनकी बैक टू बैक फिल्म मेकिंग में है, बहुत जल्द बहुत सारे फिल्मों को लेके आपके बीच वे आने वाला है जो भोजपुरी की अस्मिता और गौरव को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। बहुत जल्द प्रेम कुमार और तनुश्री की जोड़ी भी एक नई फिल्म में धमाल करने आ रही हैं।
रिपोर्ट: रवि सिंह