किसान आंदोलन के समर्थन में 25 जनवरी को बनेगी मानव श्रृंखला/ सोनिया गाँधी मोदी को ‘अहंकार सरकार’ बताया
बिहार में किसानो के समर्थन में विपक्षी पार्टिया भी कृषि कानून के विरोध में अपने अपने तरीके से प्रदर्शन करने में जुटी है। माले संगठन भी किसानो के समर्थन में आगे आकर सरकार के विरुद्ध मैदान में उतर गयी है। माले ने किसानो के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाने की बात कही है जिसकी तैयारी शुरू कर दी है।
माले नेता प्रवेज कुमार ने कहा है कि 25 जनवरी को हम मानव श्रृंखला बनाकर किसान आंदोलन का समर्थन करेंगे। महागठबंधन दलों को भी मानव श्रृंखला में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। उन्होंने कहा है कि मानव श्रृंखला में किसानों को भी शामिल किया जाएगा। वहीं हमने आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट दलों से भी मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की है।
नए किसान बिल को लेकर आरजेडी एमएलसी रामबली चंद्रवंशी ने कहा है यह बिल किसानों के खिलाफ है सरकार जब तक बिल को वापस नहीं लेगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। साथ में कांग्रेस के अध्यक्ष समीर सिंह ने कहा है किसानों के हित में जो भी आंदोलन होगा हम उसका समर्थन करेंगे । कृषि बिल वापस होनी चाहिए।
इस पर जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने कहा है कि विपक्ष के लोग बेरोजगार थे आज उन्हें काम मिल गया है। इनके विरोध से कुछ नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से बात कर रही है और सकारात्मक बातें हो रही है।
बता दे कि हाड़ कपा देने वाली ठंड में भी किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं । लगभग 39 वा दिन हो चुका है । अब तक 50 से अधिक किसान अपनी जान भी गवां चुके हैं। जिसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष “सोनिया गाँधी” ने पीएम मोदी को अहंकारी सरकार बताया है और उन्होंने सरकार के विरूद्ध वक्तव्य जारी किया है।
Along with countrymen, my heart is also upset, seeing condition of Annadatas, who've been struggling for 39 days on Delhi borders in bitter cold & rain…Modi govt should remember that democracy means protecting public & farmers' interests: Congress Interim President Sonia Gandhi pic.twitter.com/DfEh7EFn5I
— ANI (@ANI) January 3, 2021