बिहार: तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू यादव की रिहाई को लेकर जारी की “आजादी पत्र”: रिहाई के लिए लोगो से की अपील
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है जिसके कारण उन्हें दिल्ली एम्स शिफ्ट किया गया। इसी बीच उनकी रिहाई को लेकर मांग उठने लगी है।
दरअसल तेज प्रताप यादव ने आजादी पत्र जारी किया है साथ ही अपने पिता को रिहा करने की मांग राष्ट्रपति से की है उन्होंने बिहार के लोगों से भी इस अभियान में जुड़ने का आह्वान किया है
आसनसोल में स्थित 550 साल पुराना घाघर बुरी माता का प्राचीन मंदिर : जानिए इस मंदिर के पीछे की कहानी
इस बात की जानकारी राजद नेता तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करके दी है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है , ‘ जिसने हमें ताकत दिया आज वक्त है उनके लिए ताकत बनने का आइए एक मुहिम से जुड़े और अपने नेता के आजादी के लिए अपील करें। गरीबों के मसीहा आदरणीय लालू प्रसाद यादव के लिए एक पत्र आजादी पत्र को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचाएं।
जिसने हमें ताक़त दिया आज वक्त है उनके लिए ताक़त बनने का।
आइये, एक मुहिम से जुड़े और अपने नेता की आज़ादी के लिए अपील करें।
ग़रीबों के मसीहा आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी के लिए एक पत्र “आज़ादी पत्र” को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुँचाएँ।
3 बजे, प्रदेश कार्यालय,पटना#आज़ादीपत्र pic.twitter.com/DuAZtDDUEY
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 25, 2021
तेज प्रताप ने कहा कि मेरे पिता को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है आज तक बंधक बनाकर रखा गया इस केस में जितने लोग थे सब को बेल मिल गई। उन्होंने अब तक गरीब की आवाज बनने का काम किया है। मेरे पिता कई महीनों से बीमार हैं फिर भी उन्हें जेल में रखा गया। एक बेटा होने के नाते मैंने संकल्प लिया है, उनकी बात जन-जन तक पहुँचाना है ,चाहे मेरी जान चली जाए। जब तक हमें सफलता नहीं मिल जाती यह अभियान जारी रहेगा।
लम्बे समय से बीमार
गौरतलब है कि फेफड़ों में संक्रमण और किडनी से जुड़ी समस्याओं से लालू यादव लंबे समय से परेशान है। डॉक्टरों के मुताबिक उनके फेफड़े में पानी भर जाने की पुष्टि हुई है साथ ही उनके चेहरे में सूजन भी आ गया है इस वजह से रिम्स के डॉक्टरों ने उन्हें एम्स दिल्ली में रेफर किया था।