बिहार: समस्तीपुर के बेटे-बेटियों ने बिहार को किया गौरवान्वित: दिल्ली राजपथ पर दिखा समस्तीपुर का जलवा
समस्तीपुर: गणतंत्र दिवस के मौके पर समस्तीपुर के साथ-साथ पूरे बिहार के लिए आज गौरव का क्षण था जब दिल्ली के राजपथ पर हिमांशु ने अपना जलवा दिखाया।अपनी मेहनत के दम पर गायकी के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाले समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के रमैया गांव के रहने वाले हिमांशु के स्वर में गीत “भारत हो रहा है आत्मनिर्भर” गया गया। दिल्ली के राजपथ पर हिमांशु की स्वर लहरी गूंजती रही और यह हिमांशु के साथ साथ पूरे बिहार के लिए गौरव का क्षण था।
“भारत हो रहा है आत्मनिर्भर” गीत मनीष कांत द्वारा रचित है और शरद श्रीवास्तव ने संगीत से सजाया है। जिसे हिमांशु के स्वर में 146 देशों में सीधा प्रसारण किया गया।
बता दे के भारत सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित शास्त्रीय गायन में 1 ग्रेट के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा समस्तीपुर की बेटी मोहनपुर प्रखंड के सरारी गांव से अनामिका पंडित गणतंत्र दिवस समारोह में एनएसएस की तरफ से परेड में भाग ली। अत्यंत निर्धन परिवार से स्नातक प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की एकमात्र छात्रा है जो दिल्ली के राजपथ में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल हुई।